HOTEL GRAND AMBAA बिलासपुर के खिलाफ समाज का सक्त निर्णय, समाज ने किया BLACKLISTED, किसी भी शादी समारोह नही होगी जनता शामिल – तय हो चुकी शादियाँ-समारोह होंगे रद्द |

 



 HOTEL GRAND AMBAA बिलासपुर के खिलाफ समाज का सक्त निर्णय,  समाज ने किया BLACKLISTED,  किसी भी शादी समारोह  नही होगी जनता शामिल – तय हो चुकी शादियाँ-समारोह होंगे रद्द  |

 

कोई भी व्यक्ति चाहे किसी भी समुदाय जाति धर्म से संबंध रखता हो परंतु संविधान में उसके  सम्मान की  सुरक्षा विधि के समक्ष समता के आधार पर निर्धारित की गई है, और भारत का संविधान हर किसी व्यक्ति को अपनी भाषा, धर्म के अनुसार आचरण करने की स्वतंत्रता प्रदान करता है, और यह अधिकार कोई भी व्यक्ति उससे अगर छीनने का दुस्साहस करता है, तब उसके विरुद्ध  राज्य में स्थापित कानून व्यवस्था के अधिनियम और प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाती हैं, जैसा कि संविधान में मार्गदर्शक परियोजित किया गया है, |

 

बिलासपुर में होटल ग्रैंड अंबा के मालिक और उसके पुत्र और उसके स्टाफ के द्वारा जो सिंधी परिवार के साथ और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार की घटना को अंजाम दिया गया है, जिसके वीडियो आज पूरे समाज स्प्रेड हुए है,  इस घटना के प्रति प्रत्येक नागरिक के द्वारा  घोर निंदा व्यक्त की जा रही है|

 हाशिए पर चल चुका छत्तीसगढ़ का कानून

होटल मालिक की रसूखदारी  के चलते घटना की f.i.r. स्थानीय पुलिस थाना प्रभारी ने दर्ज नहीं की मौके पर पुलिस विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे और उन्होंने पीड़ित परिवार के एक सदस्य को बंधक बनाकर रखा इस दोषपूर्ण कार्यवाही के फलस्वरूप समाज लोक सेवा प्राधिकरण के बाहर घंटों फरियादी के रूप में मोहताज खड़ा दिखा. यह कानून के लिए शर्मनाक घटना है जो आम आदमी के अधिकारों का हनन करती  है |

 इसी बीच स्थानीय कोई विधायक किसी राजनीतिक दल के इस प्रकरण पर थाने में उपस्थित हुए परंतु न्याय दिलाने में उनकी भूमिका शून्य  रही |

 समाज में काफी आक्रोश है आम नागरिको  के साथ राज्य की कानून व्यवस्था ने धोखा किया है मामला मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंचाया जा चुका है परंतु होटल मालिक रूलिंग पार्टी के चम्मच है कई अधिनियम ओ को ताक पर रखते हुए उनके द्वारा होटल का अवैधानिक निर्माण भी कराया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी नेता और अधिकारी  के बेनामी संपत्ति के विक्रय के उपरांत इस होटल के निर्माण में ब्लैक मनी को इन्वेस्ट किया गया है जिसके चलते स्थानीय कई नेता होटल मालिक की ग्रिप  में है, जो  इनके के साथ खड़े रहने को मजबूर  हैं |

 बिलासपुर सिंधी समाज ने दिया है निर्णय,  कि अब इस होटल में होने वाली कोई भी पार्टी चाहे वह जिस किसी समुदाय के व्यक्ति के द्वारा प्लान/आयोजित  की गई हो समाज का कोई भी नागरिक उसमें शामिल नहीं होगा और जिस किसी सिंधी समाज के व्यक्ति ने अपना कोई भी भविष्य में प्लान आयोजन किया है,  प्रोग्राम भविष्य में रखा है वहाँ  से निरस्त करेगा कहीं और संपन्न करेगा,  आयोजन सिंधी धर्मशाला पर भी किया जा सकता है |

 जब किसी होटल में मानवता को शर्मसार करने जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जाता है, तब उनके द्वारा परोसा गया खाना और उनकी तरकारी कितनी अशुद्ध होगी, इसकी कल्पना करना आज बहुत आवश्यक हो गया है, कि ऐसे क्रोधी प्रवृत्ति के लोग नेता की शरण में,  जो समाज पर अपना बल आजमाते हैं, ऐसे लोग समाज के लिए सेवा भाव अपने मन में रखते ही नहीं है, तो इनके द्वारा दी जा रही सेवा जो एक कीमत के एवज में दी जाती हैं, वह भी पूरी तरह दूषित  प्रवृत्ति की हो जाती है, और किसी भी व्यक्ति को अपने परिवार के साथ ऐसे होटलों में नहीं जाना चाहिए, जहां पर आम नागरिकों का सम्मान ताक पर चढ़ाया जाना पूरी तरह से पूर्व से निर्धारित हो, और अशुद्ध खाना खा कर अपना तन मन ख़राब नही करे |

 इन सभी तारतम्य के अनुसार समाज ने इस होटल का बहिष्कार किया है इस होटल में कोई भी सिंधी व्यापारी न ठहरेगा न डिनर पार्टी के लिए जाएगा ना बर्थडे पार्टी मनाएगा ना ही कोई अन्य आयोजन शादी समारोह इत्यादि वहां पर करेगा और अगर कोई व्यक्ति ऐसा करता है तो समाज का नागरिक वहां पर सम्मिलित नहीं होगा, और आयोजन करने वाले के विरुद्ध समाज कार्यवाही करेगा |

 ऑनलाइन वेबसाइट OYO –गोइबिबो- travel.com booking.com जैसी वेबसाइट पर इसकी रेटिंग को डाउन करने के लिए और इस होटल की SERVICE  के बारे में अपनी राय को समाज के द्वारा व्यक्त किया जा रहा है ताकि कोई भी आम नागरिक हमारे देश का किसी भी शहर से आया हो वह अपना सम्मान सुरक्षित रख सके, बेवजह होटल की गैर मर्यादित कार्यशैली के चलते उसे अपमानित नहीं होना पड़ेगा |

 HOTEL के निर्माण निवेश अनापत्ति प्रमाण पत्रों पर जानकारी जुताई जा रही है , किसके पैसे निवेशित है, कितना निर्माण स्वीकृत है, सेफ्टी फीचर कितने उपयोगी है ,. पार्किंग पर्याप्त है की , अन्य अनुज्ञप्तिया जांच जारी है, जल्द कुच अच्छे समाधान प्राप्त होंगे   

 

JOURNALIST  : JITAINDRA MAKHIEJA

STATE PRIDE PRESS

CHIEF EDITOR

Comments

Popular posts from this blog

प्रेस विज्ञप्ति : - सिन्धी गरीब परिवार के घर में घुस कर मारपीट की, थाना प्रभारी घमापुर ने तत्काल गैर जमानती धाराओ में प्रकरण दर्ज किया,

नियमावली, कार्यालय पता, पदाधिकारी, कार्यक्षेत्र एवं उद्देश्य की जानकारी, :- जबलपुर सिन्धी समाज कल्याण समिति

करतार सिंह बठीजा, फर्जी सिंधी सेंट्रल पंचायत, को जबलपुर सिन्धी समाज द्वारा, समाज से बहिष्कृत किया गया, समाज विरोधी गतिविधियों में था शामिल, गंभीर आरोपों पर हुआ निष्कासन