Posts

Showing posts from 2021

HOTEL GRAND AMBAA बिलासपुर के खिलाफ समाज का सक्त निर्णय, समाज ने किया BLACKLISTED, किसी भी शादी समारोह नही होगी जनता शामिल – तय हो चुकी शादियाँ-समारोह होंगे रद्द |

Image
    HOTEL GRAND AMBAA बिलासपुर के खिलाफ समाज का सक्त निर्णय,  समाज ने किया BLACKLISTED,  किसी भी शादी समारोह  नही होगी जनता शामिल – तय हो चुकी शादियाँ-समारोह होंगे रद्द   |   कोई भी व्यक्ति चाहे किसी भी समुदाय जाति धर्म से संबंध रखता हो परंतु “ संविधान ” में उसके   सम्मान की   सुरक्षा विधि के समक्ष समता के आधार पर निर्धारित की गई है , और भारत का संविधान हर किसी व्यक्ति को अपनी भाषा , धर्म के अनुसार आचरण करने की स्वतंत्रता प्रदान करता है , और यह अधिकार कोई भी व्यक्ति उससे अगर छीनने का दुस्साहस करता है , तब उसके विरुद्ध   राज्य में स्थापित कानून व्यवस्था के अधिनियम और प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाती हैं, जैसा कि संविधान में मार्गदर्शक परियोजित किया गया है, |   बिलासपुर में होटल ग्रैंड अंबा के मालिक और उसके पुत्र और उसके स्टाफ के द्वारा जो सिंधी परिवार के साथ और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार की घटना को अंजाम दिया गया है, जिसके वीडियो आज पूरे समाज स्प्रेड हुए है,   इस घटना के प्रति प्रत्येक नागरिक के द्वारा   घोर निंदा व्यक्त की जा रही है|   हाशिए पर चल चुका छत्तीसगढ़ क

करतार सिंह बठीजा, फर्जी सिंधी सेंट्रल पंचायत, को जबलपुर सिन्धी समाज द्वारा, समाज से बहिष्कृत किया गया, समाज विरोधी गतिविधियों में था शामिल, गंभीर आरोपों पर हुआ निष्कासन

Image
 https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=343354717169122&id=100044837880491&sfnsn=wiwspwa  jabalpur sindhi samaj *आम सूचना* 01-07-2021 प्रकाशन जबलपुर सिंधी समाज के हित में, समिति के द्वारा, समाज को कई वर्षो से आर्थिक, सामाजिक, एवं विविध प्रकार की क्षति कारित करने वाले दोष सिद्ध आरोप, #करतारसिंहबठीजा को समाज से बहिष्कृत किया गया है . और इसके अन्य सहयोगियों के विरुद्ध कार्यवाही जारी है, | समाज में, इन आरोपियों की सक्रियता से, एक वर्ग शिक्षा, स्वास्थ, निवास, इत्यादि जैसी सेवाए समय पर प्राप्त नही कर सका, जिनके नाम पर समाज से चंदा वसूला जाता रहा है, जिनके लिए धर्मशाला की आय को स्त्रोत बनाया गया था, इन सभी आय के स्त्रोतों से होने वाली प्राप्तिया इन लोगो की खुद की इच्छा अनुसार निवेश और खुद की छवि चमकाने में खर्च और निवेशित की जाती रही है, जिसमे समाज की रजामंदी शामिल नही होती, | इन लोगो के विरुद्ध शासकीय विभागों में पेश की गयी शिकायतों को इन लोगो के द्वारा अपने रसूख के बल पर प्रभावित करने का आरोप है, समा