करतार सिंह बठीजा, फर्जी सिंधी सेंट्रल पंचायत, को जबलपुर सिन्धी समाज द्वारा, समाज से बहिष्कृत किया गया, समाज विरोधी गतिविधियों में था शामिल, गंभीर आरोपों पर हुआ निष्कासन
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=343354717169122&id=100044837880491&sfnsn=wiwspwa
jabalpur sindhi samaj
*आम सूचना* 01-07-2021 प्रकाशन
जबलपुर सिंधी समाज के हित में, समिति के द्वारा, समाज को कई वर्षो से आर्थिक, सामाजिक, एवं विविध प्रकार की क्षति कारित करने वाले दोष सिद्ध आरोप, #करतारसिंहबठीजा को समाज से बहिष्कृत किया गया है . और इसके अन्य सहयोगियों के विरुद्ध कार्यवाही जारी है, |
समाज में, इन आरोपियों की सक्रियता से, एक वर्ग शिक्षा, स्वास्थ, निवास, इत्यादि जैसी सेवाए समय पर प्राप्त नही कर सका, जिनके नाम पर समाज से चंदा वसूला जाता रहा है, जिनके लिए धर्मशाला की आय को स्त्रोत बनाया गया था, इन सभी आय के स्त्रोतों से होने वाली प्राप्तिया इन लोगो की खुद की इच्छा अनुसार निवेश और खुद की छवि चमकाने में खर्च और निवेशित की जाती रही है, जिसमे समाज की रजामंदी शामिल नही होती, |
इन लोगो के विरुद्ध शासकीय विभागों में पेश की गयी शिकायतों को इन लोगो के द्वारा अपने रसूख के बल पर प्रभावित करने का आरोप है, समाज की संपत्ति से उगाही कर गबन करने का आरोप है, चंदा वसूल करने और गबन करने का आरोप है, फर्जी संस्था बना कर सिंधी धर्मशाला घंटाघर को अपने अधिपत्य में लेने का आरोप है, द्वीतीय माले पर होटल बना कर आय अर्जित क़रने का प्रयास किया, और #राकेशअयाची https://jabalpursindhisamaj.blogspot.com/2020/08/bahishrat-logo-ne-kiya-samajdrohi-ka-samman-farji-sindhi-central-panchayat-jabalpur.html डिफाल्टर नगर निगम कर्मचारी से मिलीभगत कर, अवैध निर्माण को प्रथक करने में कार्यवाही को प्रभावित किया, फर्जी F.I.R. की, समाज पर दबाव बनाने का कार्य किया,
समाज की एकता, अखंडता, तरक्की के लिए, ऐसे विपरीत और स्वार्थी विचारधारा के लोग पतन का घोतक होते है, ऐसे लोगो को समाज में अपनी मनमानी करते देने की अनुमति किसी भी शास्त्र अधिनियम प्रावधान में वर्णित नही है,
इस तरह के लोग अपनी कायर छवि को समृद्ध बनाने की नियत से, समाज के पदों पर असित होने के लिए समाज में #नेता की दम पर दखल करते है, और अपनी इच्छा पूर्ती करने का साधन समाज की सम्पत्तियों से होने वाली आय और चन्दा वसूली को टारगेट करते है |
परिणामस्वरूप, हमारा समाज बिखर जाता है, एक अप्रत्त्यक्ष रूप से महसूस होने वाली अनेकता हमारे बीच भ्रमण कर रही होती है, और हम समाज में महज औपचारिकता पूरी करते दिखते है, इन विविध प्रकार की कमियों के आयोजक यहि लोग होते है, जिन्हें समाज में एक आम नागरिक की हैसीयत से भी तवज्जो नही देनी चाहिए,
शेष विवरण प्रकाशित पत्र में है,
#jabalpursindhisamaj #sindhicentral panchayat #bahishkar #Update #socialmedia #community #country #family #statepride #jitaindramakhieja


Comments
Post a Comment