Posts

Showing posts from 2020

Regarding the closure of unauthorized Covid Centers in the wake of wider public interest, request letter is presented for taking immediate necessary and strict action .

Image
    DOC No. 0510/2020                                                                                           Date 05-10-2020   To,                                                            ...

समाज द्रोहियों ने समाज द्रोही राकेश अयाची का किया स्वागत, फर्जी सिंधी सेंट्रल पंचायत का फर्जी अध्यक्ष करतार सिंह के नेतृत्व में फेयरवेल पार्टी, सिन्धी धर्मशाला जबलपुर

Image
  समाज द्रोहियों ने समाज द्रोही राकेश अयाची का किया स्वागत , फर्जी सिंधी सेंट्रल पंचायत का फर्जी अध्यक्ष करतार सिंह के नेतृत्व में फेयरवेल पार्टी , सिन्धी धर्मशाला जबलपुर :- - आज 31 अगस्त 2020 है, और आज के दिन अपने पूरे जीवन काल की भ्रष्ट सेवाओं से सेवानिवृत्त हो रहे, समाज द्रोही राकेश अयाची नगर निगम विभाग के अतिक्रमण अपर आयुक्त का अंतिम दिन था, आज के बाद नगर निगम के अतिक्रमण विभाग में भ्रष्टाचार में भारी कमी दर्ज होगी, गुलजार होटल में लॉकडाउन के दौरान जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों का उल्लंघन करते हुए आयोजित की गयी शादी समारोह में राकेश अयाची के द्वारा गृह मंत्रालय, केंद्र सरकार एवं गृह मंत्रालय, राज्य सरकार के सभी निर्देशों का तथा सभी नियमों को   सूचनाओं को दरकिनार करते हुए निर्धारित लोगों को आमंत्रित न करते हुए ढाई सौ से ज्यादा लोगों को शादी में आमंत्रित किया था, जिसके कारण पूरे शहर में कोरोना का कोहराम मच गया था.... इस पढ़े-लिखे अपराधी पर थाना मदन महल में डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट की धारा 51 से 60 सहित कलेक्टर साहब के आदेश के उल्लंघन पर धारा 188 का मामल...

फर्जी सिन्धी सेंट्रल पंचायत की आड़ में करोडो का गबन, सिन्धी समाज की संपत्तियों और संस्कृतिक कार्यकर्मो की आड़ में करते है चंदा गबन,

Image
फर्जी सिंधी सेन्ट्रल   पंचायत की आड़ में ऐसे होता है समाज में काम ,, बुढ़ापे में समय काटने के लिए लोग बन जाते हैं अध्यक्ष , और समाज की संपत्ति को अपनी व्यक्तिगत संपत्ति पता कर चलाते हैं किराए पर , , और होती अत्यधिक आय और सेवा के साथ फर्जी सम्मान  वाली कहानी शुरू,  सिन्धी समाज जबलपुर में डिटेक्ट हुआ गबनिया नंदलाल कुंगानी , फर्जी रसीद से वसूले करोडो , जांच के नाम पे रिकॉर्ड गायब , सामाजिक राशी , करोड़ो का घोटाला     धर्म शाला की बुकिं ग कैश पे मात्र , चेक से कोई बु किंग नही ली जाती , इसलिए हिसाब किताब खुद के हि सा ब से मैने ज करते है , रिकॉर्ड गायब एक जमाना था जब समाज के बुजुर्गों ने झोली फैलाकर चंदा इकट्ठा करके सामाजिक संपत्ति धर्मशाला का निर्माण कराया था , जिसमें इन पूजनीय लोगों के द्वारा समाज के गरीब तबके के भविष्य और उनकी मदद के लिए ऐसे भवनों का निर्माण कराया गया था ताकि पंचायत के माध्यम से असहाय निर्धन लोगों को सहायता प्रदान की जा सके और उन्हें पारिवारिक और सामाजिक स्तर पर मदद मिले ताकि वे अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए कुछ...

नियुक्ति दिनाक 04/08/2020 समाज के सभी भाई-बहन, एवं इच्छुक समाजसेवी, अपने जीवन का थोड़ा सा बहुमूल्य समय देकर समाज को शिक्षित, स्वस्थ बनाने में अपना योगदान दें,

Image

सिन्धी व्यापारी की दुकान में अपराधियों ने दुकान में की लूटपाट, कर्फ्यू के दौरान गलगला मार्केट में रात को 1 बजे मौके पर पुलिस भी मौजूद गिरफ्तारी शून्य, थान कोतवाली जबलपुर

Image
कलेक्टर के द्वारा जारी किए गए 58 घंटे का लॉकडाउन के बावजूद रात्रि 1:00 बजे दिनांक 26 जुलाई 2020 गलगला मार्केट में बड़ी शर्मनाक घटना घटी . जहां पर एक सिन्धी व्यापारी की दुकान को वहां के स्थानीय अपराधियों ने मिलकर लूटपाट की दुकान खाली कर दी और उस पर ताला जड़कर फरार हो गए , मौके पर हंड्रेड डायल नदारद थी पुलिस थाने का  लैंडलाइन नंबर हमेशा की तरह व्यस्त और बंद बताता रहा है , पूरी घटना के अंतिम दौर में पुलिस ने वहां पहुंचकर पीड़ित पक्ष पर दबाव बनाने का प्रयास किया वीडियो बनाने से मना किया और अधिकार समझाने का प्रयास किया , विषय में कोई संदेह नहीं है कि पुलिस पूरी जानकारी थी , जिसके तहत मौके पर गश्त भी नहीं थी मार्केट सैकड़ों व्यापारी वहां पर अपना व्यवसाय करते हैं उसके बावजूद वहां पर किसी प्रकार की गतिविधियां चीता मोबाइल नहीं थी , अपराधी लगभग 2 घंटे  तक घटना को अंजाम देते रहे इस बीच किसी ने यह पूछने की जहमत भी नहीं उठाई कि वहां पर क्या हो रहा है , कलेक्टर के आदेश के उल्लंघन के मामले अभी तक पंजीकृत नहीं किए गए हैं जब सारा शहर सो रहा था तब इस घटना को अंजाम दिया गया , अभी...