सिन्धी व्यापारी की दुकान में अपराधियों ने दुकान में की लूटपाट, कर्फ्यू के दौरान गलगला मार्केट में रात को 1 बजे मौके पर पुलिस भी मौजूद गिरफ्तारी शून्य, थान कोतवाली जबलपुर
कलेक्टर के द्वारा जारी किए गए 58 घंटे का लॉकडाउन के बावजूद रात्रि 1:00 बजे दिनांक 26 जुलाई 2020 गलगला मार्केट में बड़ी शर्मनाक घटना घटी . जहां पर एक सिन्धी व्यापारी की दुकान को वहां के स्थानीय अपराधियों ने मिलकर लूटपाट की दुकान खाली कर दी और उस पर ताला जड़कर फरार हो गए , मौके पर हंड्रेड डायल नदारद थी पुलिस थाने का लैंडलाइन नंबर हमेशा की तरह व्यस्त और बंद बताता रहा है , पूरी घटना के अंतिम दौर में पुलिस ने वहां पहुंचकर पीड़ित पक्ष पर दबाव बनाने का प्रयास किया वीडियो बनाने से मना किया और अधिकार समझाने का प्रयास किया , विषय में कोई संदेह नहीं है कि पुलिस पूरी जानकारी थी , जिसके तहत मौके पर गश्त भी नहीं थी मार्केट सैकड़ों व्यापारी वहां पर अपना व्यवसाय करते हैं उसके बावजूद वहां पर किसी प्रकार की गतिविधियां चीता मोबाइल नहीं थी , अपराधी लगभग 2 घंटे तक घटना को अंजाम देते रहे इस बीच किसी ने यह पूछने की जहमत भी नहीं उठाई कि वहां पर क्या हो रहा है , कलेक्टर के आदेश के उल्लंघन के मामले अभी तक पंजीकृत नहीं किए गए हैं जब सारा शहर सो रहा था तब इस घटना को अंजाम दिया गया , अभी...