Posts

HOTEL GRAND AMBAA बिलासपुर के खिलाफ समाज का सक्त निर्णय, समाज ने किया BLACKLISTED, किसी भी शादी समारोह नही होगी जनता शामिल – तय हो चुकी शादियाँ-समारोह होंगे रद्द |

Image
    HOTEL GRAND AMBAA बिलासपुर के खिलाफ समाज का सक्त निर्णय,  समाज ने किया BLACKLISTED,  किसी भी शादी समारोह  नही होगी जनता शामिल – तय हो चुकी शादियाँ-समारोह होंगे रद्द   |   कोई भी व्यक्ति चाहे किसी भी समुदाय जाति धर्म से संबंध रखता हो परंतु “ संविधान ” में उसके   सम्मान की   सुरक्षा विधि के समक्ष समता के आधार पर निर्धारित की गई है , और भारत का संविधान हर किसी व्यक्ति को अपनी भाषा , धर्म के अनुसार आचरण करने की स्वतंत्रता प्रदान करता है , और यह अधिकार कोई भी व्यक्ति उससे अगर छीनने का दुस्साहस करता है , तब उसके विरुद्ध   राज्य में स्थापित कानून व्यवस्था के अधिनियम और प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाती हैं, जैसा कि संविधान में मार्गदर्शक परियोजित किया गया है, |   बिलासपुर में होटल ग्रैंड अंबा के मालिक और उसके पुत्र और उसके स्टाफ के द्वारा जो सिंधी परिवार के साथ और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार की घटना को अंजाम दिया गया है, जिसके वीडियो आज पूरे समाज स्प्रेड हुए है,   इस घटना के प्रति प्रत्येक नागरिक के द्वारा   घोर निंदा व्यक्त की जा रही है|   हाशिए पर चल चुका छत्तीसगढ़ क

करतार सिंह बठीजा, फर्जी सिंधी सेंट्रल पंचायत, को जबलपुर सिन्धी समाज द्वारा, समाज से बहिष्कृत किया गया, समाज विरोधी गतिविधियों में था शामिल, गंभीर आरोपों पर हुआ निष्कासन

Image
 https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=343354717169122&id=100044837880491&sfnsn=wiwspwa  jabalpur sindhi samaj *आम सूचना* 01-07-2021 प्रकाशन जबलपुर सिंधी समाज के हित में, समिति के द्वारा, समाज को कई वर्षो से आर्थिक, सामाजिक, एवं विविध प्रकार की क्षति कारित करने वाले दोष सिद्ध आरोप, #करतारसिंहबठीजा को समाज से बहिष्कृत किया गया है . और इसके अन्य सहयोगियों के विरुद्ध कार्यवाही जारी है, | समाज में, इन आरोपियों की सक्रियता से, एक वर्ग शिक्षा, स्वास्थ, निवास, इत्यादि जैसी सेवाए समय पर प्राप्त नही कर सका, जिनके नाम पर समाज से चंदा वसूला जाता रहा है, जिनके लिए धर्मशाला की आय को स्त्रोत बनाया गया था, इन सभी आय के स्त्रोतों से होने वाली प्राप्तिया इन लोगो की खुद की इच्छा अनुसार निवेश और खुद की छवि चमकाने में खर्च और निवेशित की जाती रही है, जिसमे समाज की रजामंदी शामिल नही होती, | इन लोगो के विरुद्ध शासकीय विभागों में पेश की गयी शिकायतों को इन लोगो के द्वारा अपने रसूख के बल पर प्रभावित करने का आरोप है, समा

Regarding the closure of unauthorized Covid Centers in the wake of wider public interest, request letter is presented for taking immediate necessary and strict action .

Image
    DOC No. 0510/2020                                                                                           Date 05-10-2020   To,                                                                                                                             Commissioner Health , Commrhealth@Mp.Gov.In , 0755-2441071            Mission Director , National Health Mission , Mdnhm@Mp.Gov.In , 0755-4092503          Divisional Commissioner, Division Jabalpur,   commjabalpur@gov.in          Chief Medical Health Officer, Victoria Hospital Jabalpur , csurgeonjabmp@mp.nic.in   Subject                  : -        Regarding the closure of unauthorized Covid Centers in the wake of wider public interest, request letter is   presented for taking immediate   necessary and strict action .   References   : -        Covid centers opened in the city, and are opening daily (hotels and rented space)   In this influential period of th

समाज द्रोहियों ने समाज द्रोही राकेश अयाची का किया स्वागत, फर्जी सिंधी सेंट्रल पंचायत का फर्जी अध्यक्ष करतार सिंह के नेतृत्व में फेयरवेल पार्टी, सिन्धी धर्मशाला जबलपुर

Image
  समाज द्रोहियों ने समाज द्रोही राकेश अयाची का किया स्वागत , फर्जी सिंधी सेंट्रल पंचायत का फर्जी अध्यक्ष करतार सिंह के नेतृत्व में फेयरवेल पार्टी , सिन्धी धर्मशाला जबलपुर :- - आज 31 अगस्त 2020 है, और आज के दिन अपने पूरे जीवन काल की भ्रष्ट सेवाओं से सेवानिवृत्त हो रहे, समाज द्रोही राकेश अयाची नगर निगम विभाग के अतिक्रमण अपर आयुक्त का अंतिम दिन था, आज के बाद नगर निगम के अतिक्रमण विभाग में भ्रष्टाचार में भारी कमी दर्ज होगी, गुलजार होटल में लॉकडाउन के दौरान जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों का उल्लंघन करते हुए आयोजित की गयी शादी समारोह में राकेश अयाची के द्वारा गृह मंत्रालय, केंद्र सरकार एवं गृह मंत्रालय, राज्य सरकार के सभी निर्देशों का तथा सभी नियमों को   सूचनाओं को दरकिनार करते हुए निर्धारित लोगों को आमंत्रित न करते हुए ढाई सौ से ज्यादा लोगों को शादी में आमंत्रित किया था, जिसके कारण पूरे शहर में कोरोना का कोहराम मच गया था.... इस पढ़े-लिखे अपराधी पर थाना मदन महल में डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट की धारा 51 से 60 सहित कलेक्टर साहब के आदेश के उल्लंघन पर धारा 188 का मामला कायम कि

फर्जी सिन्धी सेंट्रल पंचायत की आड़ में करोडो का गबन, सिन्धी समाज की संपत्तियों और संस्कृतिक कार्यकर्मो की आड़ में करते है चंदा गबन,

Image
फर्जी सिंधी सेन्ट्रल   पंचायत की आड़ में ऐसे होता है समाज में काम ,, बुढ़ापे में समय काटने के लिए लोग बन जाते हैं अध्यक्ष , और समाज की संपत्ति को अपनी व्यक्तिगत संपत्ति पता कर चलाते हैं किराए पर , , और होती अत्यधिक आय और सेवा के साथ फर्जी सम्मान  वाली कहानी शुरू,  सिन्धी समाज जबलपुर में डिटेक्ट हुआ गबनिया नंदलाल कुंगानी , फर्जी रसीद से वसूले करोडो , जांच के नाम पे रिकॉर्ड गायब , सामाजिक राशी , करोड़ो का घोटाला     धर्म शाला की बुकिं ग कैश पे मात्र , चेक से कोई बु किंग नही ली जाती , इसलिए हिसाब किताब खुद के हि सा ब से मैने ज करते है , रिकॉर्ड गायब एक जमाना था जब समाज के बुजुर्गों ने झोली फैलाकर चंदा इकट्ठा करके सामाजिक संपत्ति धर्मशाला का निर्माण कराया था , जिसमें इन पूजनीय लोगों के द्वारा समाज के गरीब तबके के भविष्य और उनकी मदद के लिए ऐसे भवनों का निर्माण कराया गया था ताकि पंचायत के माध्यम से असहाय निर्धन लोगों को सहायता प्रदान की जा सके और उन्हें पारिवारिक और सामाजिक स्तर पर मदद मिले ताकि वे अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए कुछ कर सके , डिटेक्ट हुआ गवर्नर